वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निर्देश:
सबसे पहले वेबसाइट brabu.net को ओपेन करे.
- https://brabu.net/admission_vocational_2025/index.php
फिर मेनू Student Corner पर क्लिक करे.
उसके बाद Apply For Admission In Vocational Courses पर क्लिक करे.
फिर Create an Account पर क्लिक करे.
सारी जानकारी भरकर Send OTP पर क्लिक करे.
अपना मेल चेक करे. अगर इनबॉक्स में मेल नहीं आया है तो Spam फोल्डर चेक करे.
फिर OTP डालकर Verify OTP पर क्लिक करे.
फिर Register Account पर क्लिक करे.
अपने द्वारा दिए गए सारे जानकारी के बगल में टिक लगाए.
फिर Confirm बटन पर क्लिक करे.
आपके ईमेल पर नया लॉगिन पासवर्ड मिल जाएगा. अगर इनबॉक्स में मेल नहीं आया है तो Spam फोल्डर चेक करे.
फिर Student Login पर क्लिक करे.
अब अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे.
लॉगिन करने के बाद Upload Photo मेनू पर क्लिक कर फोटो अपलोड करे.
फिर Upload Marks Sheet मेनू पर क्लिक कर मार्क्स शीट अपलोड करे.
अगर आरक्षित वर्ग से आते है तो Upload Cast Certificate मेनू पर क्लिक कर कास्ट सर्टिफिकेट अपलोड करे.
फिर New Form मेनू पर क्लिक करके फॉर्म भरे.
फिर Form List पर क्लिक करे.
फिर View बटन पर क्लिक करे.
फिर Finalize Form पर क्लिक करे.
600 रूपये का पेमेंट करे.
अंत में Download Form पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल ले.