Enquiry

MAHARANI JANKI KUNWAR COLLEGE, BETTIAH

( A Constituent Model Unit of BRA Bihar University, Muzaffarpur)

News and Announcements

Share:

“एम.जे.के. कॉलेज को मिलेगा 1500 क्षमता का ऑडिटोरियम, आधुनिक सेमिनार हॉल और 22,500 वर्ग फीट का योग पार्क”


14/08/2025

अपार हर्ष के साथ सभी मित्रों को सूचित करना है कि आज दिनांक 14.08.2025 स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या महाविद्यालय परिवार के लिए हर्ष एवं उल्लास का रहा। आज सतीश चंद्र दुबे, मंत्री कोयला एवं खनन राज्य मंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली से शिष्टाचार भेंट के क्रम में महाविद्यालय के लिए एक वृहत ऑडिटोरियम 1500 लोगों के क्षमता का तथा आधुनिक सुविधाओं से युक्त 2 सेमिनार हॉल 250 लोगों की क्षमता वाला एवं 22,500 वर्ग फीट का एक सुसज्जित योग पार्क की मांग की गई। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए यथाशीघ्र कार्य आरंभ का आश्वासन दिया है। हमें उम्मीद है माननीय मंत्री जो हमारे महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र भी हैं के इस आश्वासन से आने वाले समय में हमारा महाविद्यालय न केवल छात्र-छात्राओं के शैक्षिक भविष्य के परिमार्जन एवं परिष्कृत संस्कार एवं संस्कृति के विकास के प्रयास में सक्षम हो सकेगा बल्कि योगाभ्यास के लिए 22,500 वर्ग फीट का योग का उद्यान का उपलब्ध होना महाविद्यालय के छात्र–छात्राओं के साथ शहर के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग, सचेष्ट एवं तत्पर होकर स्वस्थ जीवनचार्य के लिए प्रेरित करेगा।