Enquiry

MAHARANI JANKI KUNWAR COLLEGE, BETTIAH

( A Constituent Model Unit of BRA Bihar University, Muzaffarpur)

News and Announcements

Share:

एक दिवसीय व्याख्यान एवं विदाई सह-सम्मान समारोह – 31 जुलाई 2025


30/07/2025

महाकवि तुलसीदास एवं प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित
🎙️ विशेष व्याख्यान एवं विदाई सह-सम्मान समारोह
🗓️ दिनांक: 31 जुलाई, 2025 | 🕚 समय: 11 बजे
🏛️ स्थान: बहुउद्देश्यीय हॉल, परीक्षा भवन
👩‍🏫 मुख्य वक्ता: डॉ. शैल कुमारी वर्मा (पूर्व अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, बी.आर.ए.बि.वि.)

📌 आयोजनकर्ता: हिन्दी विभाग, महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय, बेतिया
👨‍🏫 अध्यक्षता: प्रो. (डॉ.) हरेराम प्रसाद

महाविद्यालय के सभी आदरणीय प्राध्यापकगण और सम्मानित शिक्षकेत्तर कर्मचारी बंधु इस समारोह में सादर आमंत्रित हैं।

हिन्दी-विभाग
एम.जे.के.कॉलेज, बेतिया